उत्तल दर्पण का उपयोग साइड मिरर के रूप मे क्यों किया जाता है ?
अवतल दर्पण के तीन उपयोग के बताएँ ?
प्रकाश का वर्ग – विक्षेपण किसे कहते है ?
विद्युत धारा एवं प्रतिरोध को परिभाषित करे एवं उसका SI मात्रक लिखे
विद्युत फ्युज क्या होता है?
उत्तम ईंधन के कौन – कौन से लक्ष्ण है ?
विद्युत मोटर मे विभक्त वलय क्यों लगाया जाता है ?
घड़ीसाज उत्तल लेंस का व्यवहार करता है कारण बताएँ ?
उत्तल लेंस , अवतल लेंस एवं काँच की एक वृत्ताकार पट्टिका के सतहों रो छुए बिना उनकी पहचान कैसे करेंगे ?
उत्तल दर्पण और अवतल दर्पण मे अन्तर स्पष्ट करें।
दुर हाटीट दोष से आपका क्या अभिप्राय है ? इस दोष का निवारण किस प्रकार किया जा सकता है ?
घरों के विद्युत परिपथ मे विद्युत उपकरण समान्तर क्रम मे क्यों जोड़े जाते है ?
प्रतिरोधकता या विशिष्ट प्रतिरोध क्या है?
बिजली के बल्ब मे निष्क्रिय गैंस क्यों भरी जाती है ?
वायु मे गमन करती प्रकाश की एक किरण जल मे तिरछी प्रवेश करती है। क्या प्रकाश किरण अभिलंब की ओर झुकेगी अथवा अभिलंब से दूर हटेगी बताइए क्यों ?
जरा – दृष्टिदोष क्या है और इसे कैसे पूर किया जाता है?