1. संज्ञाओं अथवा नामों के बदले जिन शब्दों का प्रयोग होता है उसे क्या कहा जाता है?
(A) कारक
(B) सर्वनाम
(C) समास
(D) विशेषण
Ans — (B)
2. सर्वनाम के कुल कितने भेद होते हैं?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छ:
Ans — (D)
3. निम्नलिखित में सर्वनाम है
(A) वह
(B) अच्छा
(C) मोहन
(D) माता-पिता
Ans — (A)
4. पुरुषवाचक सर्वनाम का भेद नहीं है—
(A) उत्तम पुरुष
(B) मध्यम पुरुष
(C) अन्य पुरुष
(D) निश्चयवाचक
Ans — (D)
5. इनमें अनिश्चयवाचक सर्वनाम कौन-सा है?
(A) यह
(B) वह
(C) कोई
(D) आप
Ans — (C)
6. निश्चयवाचक सर्वनाम कौन-सा है?
(A) कोई
(B) किसी
(C) कुछ
(D) यह
Ans — (D)
7. वह जा रहा है। वाक्य में वह कौन-सा सर्वनाम है?
(A) निश्चयवाचक सर्वनाम
(B) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(C) निजवाचक सर्वनाम
(D) प्रश्नवाचक सर्वनाम
Ans — (A)
8. निम्न में संबंधवाचक सर्वनाम कौन है?
(A) मैं
(B) जो
(D) कौन
(C) कोई
Ans — (B)
9. ‘आपने क्या खाया है?’ इस वाक्य में ‘क्या’ कौन-सा सर्वनाम है?
(A) निश्चयवाचक सर्वनाम
(B) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(C) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(D) पुरुषवाचक सर्वनाम
Ans — (C)
10. ‘मैं आप चला जाऊँगा’ इस वाक्य में ‘आप’ कौन-सा सर्वनाम है?
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) निजवाचक सर्वनाम
(C) निश्चयवाचक सर्वनाम
(D) संबंधवाचक सर्वनाम
Ans — (B)
11. पुरुषवाचक सर्वनाम. के कितने प्रकार होते हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
Ans — (B)
12. संबंधवाचक सर्वनाम का प्रयोग किस वाक्य में हुआ है?
(A) कोई होगा?
(B) कौन जा रहा है?
(C) यह राम है।
(D) जो जागेगा वह पावेगा।
Ans — (D)
13. ‘मुझे’ किस प्रकार का सर्वनाम है?
(A) उत्तम पुरुष
(B) मध्यम पुरुष
(C) अन्य पुरुष
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans — (A)
14. ‘मैं राम का भाई हूँ’ वाक्य में सर्वनाम है
(A) मैं
(B) राम
(C) भाई
(D) का
Ans — (A)
15. निम्नलिखित में सर्वनाम है.
(A) यह
(B) राम
(C) भाई-बहन
(D) अच्छा
Ans — (A)
16. ‘अपने से बड़ों का आदर करना उचित है- किस सर्वनाम का उदाहरण है?
(A) निश्चयवाचक
(B) अनिश्चयवाचक
(C) निजवाचक
(D) प्रश्नवाचक
Ans — (C)
17. निम्नलिखित में सर्वनाम है
(B) पुस्तक
(D) सीता
(A) राजेन्द्र
(C) मैं
Ans — (C)
No | हिंदी गद्य – खण्ड वस्तुनिष्ठ प्रश्न |
1 | |
2 | |
3 | |
4 | |
5 | |
6 | |
7 | |
8 | |
9 | |
10 | |
11 | |
12 |