Sangya Important Objective Question

1. संज्ञा के कितने भेद होते हैं?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच

Ans — (D)


2. निम्न में समूहवाचक संज्ञा है

(A) राम

(B) नदी

(C) मिठास

(D) सेना

Ans — (D)


3. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा है?

(A) गाय

(B) पहाड़

(C) गंगा

(D) लड़का

Ans — (C)


4. द्रव्यवाचक संज्ञा का उदाहरण है-

(A) गुच्छा

(B) तेल

(C) शहर

(D) कक्षा

Ans — (B)


5. निम्नलिखित में से संज्ञा का भेद है

(A) पुरुषवाचक

(B) व्यक्तिवाचक

(C) संबंधवाचक

(D) निजवाचक

Ans — (B)

6. जातिवाचक संज्ञा का उदाहरण नहीं है।

(A) गाय

(B) नदी

(C) शहर

(D) विवेकानंद

Ans — (D)


7. ‘केजरीवाल को सफलता मिली।’ वाक्य में सफलता’ संज्ञा है।

(A) भाववाचक

(B) जातिवाचक

(C) समूहवाचक

(D) द्रव्यवाचक

Ans — (A)

8. ‘बुढ़ापा’ शब्द व्याकरण के किस संज्ञा भेद से संबद्ध है?

(A) जातिवाचक संज्ञा

(B) भाववाचक संज्ञा

(C) व्यक्तिवाचक संज्ञा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans — (B)


9. ‘बुढ़ापे में इंसान बिल्कुल बच्चा बन जाता है। इस वाक्य में ‘बुढ़ापे’ कौन-सी संज्ञा है?

(A) जातिवाचक

(B) व्यक्तिवाचक

(C) भाववाचक

(D) समूहवाचक

Ans — (C)


10. ‘चाँदी’ ………………….. संज्ञा है।

(A) भाववाचक

(B) द्रव्यवाचक

(C) व्यक्तिवाचक

(D) समूहवाचक

Ans — (B)

11. ‘सफल’ का भाववाचक संज्ञा ……………….. है।

(A) सफली

(B) विफलता

(C) सफलता

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans — (C)


12. तेल …………… वाचक संज्ञा है।

(A) भाववाचक

(B) व्यक्तिवाचक

(C) द्रव्यवाचक

(D) समूहवाचक

Ans — (C)


13. ‘चौकीदार’ कौन-सा संज्ञा है?

(A) समूहवाचक

(B) भाववाचक

(C) जातिवाचक

(D) द्रव्यवाचक

Ans — (C)




14. किसी वस्तु, स्थान, व्यक्ति या भाव के नाम को क्या कहा जाता है?

(A) संज्ञा

(B) सर्वनाम

(C) विशेषण

(D) समास

Ans — (A)


15. हरियाली है-

(A) जातिवाचक संज्ञा

(B) समूहवाचक संज्ञा

(C) भाववाचक संज्ञा

(D) व्यक्तिवाचक संज्ञा

Ans — (C)

16. जिस संज्ञा शब्द से किसी व्यक्ति या वस्तु के गुण, धर्म, स्वभाव इत्यादि का बोध होता है………….. संज्ञा कहलाती है।

(A) जातिवाचक संज्ञा

(B) व्यक्तिवाचक संज्ञा

(C) भाववाचक संज्ञा

(D) समूहवाचक संज्ञा

Ans — (C)



17. ‘आजकल भारतीय पहनावे बदल गए हैं।’ इस वाक्य में ‘पहनावे’ कौन-सी संज्ञा है?

(A) जातिवाचक संज्ञा

(B) व्यक्तिवाचक संज्ञा

(C) भाववाचक संज्ञा

(D) समूहवाचक संज्ञा

Ans — (C)



18. ‘पूरब’ शब्द संज्ञा है

(A) व्यक्तिवाचक

(B) जातिवाचक

(C) भाववाचक

(D) गुणवाचक

Ans — (A)


19. ‘सिन्धु’ शब्द कौन संज्ञा है?

(A) व्यक्तिवाचक

(B) भाववाचक

(C) द्रव्यवाचक

(D) समूहवाचक

Ans — (A)


20. ‘मित्र’ शब्द का भाववाचक संज्ञा रूप है.

(A) मैत्री

(B) मित्रता

(C) मित्रत्व

(D) मित्री

Ans — (B)


21. भाववाचक संज्ञा का उदाहरण है-

(A) सर्दी

(B) लड़की

(C) बहन

(D) घड़ी

Ans — (A)


22. मैदान में सभा हो रही है। यहाँ ‘सभा’ कौन संज्ञा

(A) भाववाचक

(B) समूहवाचक

(C) जातिवाचक

(D) व्यक्तिवाचक

Ans — (B)